(Translated by https://www.hiragana.jp/)
कोलिन्स - विकिपीडिया

कोलिन्स (Collins या William Collins, Sons) 1819 में स्थापित एक स्कॉटलैण्ड की प्रकाशक कम्पनी है जो अब हार्पर कोलिन्स का अंग है। इसकी स्थपना ग्लासगो के एक अध्यापक विलियम कोलिन्स ने की थी। आरंभ में ये धार्मिक (प्रेस्बीटरन) और शैक्षणिक किताबें निकालती थीं लेकिन 1950 में कई कहानियों तथा कल्पना-स्मृति जैसी किताबें निकालकर प्रसिद्ध हुई। 1990 में इसे अमेरिका के हार्पर एंड रो ने ख़रीदकर हार्पर-कोलिन्स (HarperCollins) बनाया। अभी ये दुनिया के ६ सबसे बड़े प्रकाशक समूहों में से एक है।