(Translated by https://www.hiragana.jp/)
आनातोलिया - विकिपीडिया सामग्री पर जाएँ

आनातोलिया

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
आनातोलिया का भूस्वरूप

अनातोलिया (तुर्की: Anadolu, यूनानी: Ανατολία) आज के तुर्की, ख़ासकर इसके मध्य भाग को कहते हैं। इसका पूर्वी भाग ऐतिहासिक रूप से अर्मेनिया तथा कुर्दिस्तान का अंग रहा है। यह इलाक़ा एशिया माइनर के नाम से भी जाना जाता हैं। सामान्य रूप से माना जाता है कि काले सागर के दक्षिण का भूभाग अनातोलिया है।

इन्हें भी देखें

[संपादित करें]