(Translated by https://www.hiragana.jp/)
कामचलाऊ विस्फोटक युक्ति - विकिपीडिया सामग्री पर जाएँ

कामचलाऊ विस्फोटक युक्ति

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नवम्बर २००५ में इराकी पुलिस द्वारा बगदाद में पकड़ा गया आईईडी

कामचलाऊ विस्फोटक युक्ति या का॰वि॰यु ऐसे बम को कहते हैं जो परम्परागत सैनिक कार्य के लिये निर्मित और प्रयुक्त बमों से भिन्न होते हैं। ये बम भी परम्परागत सैनिक विस्फोटकों से ही बने होते हैं (जैसे आर्टिलरी राउन्ड से) और इनमें कोई विस्फोतक मेकेनिज्म लगी होती है। ये प्रायः सड़कों के किनारे लगाये जाने वाले बम होते हैम और भारी आतंकवादी कार्वाइयों में देखे जाते हैं।