शैंकराभ
दिखावट
रतिज व्रणाभ या शैंकराभ (Chancroid) एक रतिरोग है जो जीवाणु के कारण होता है। जननांग (भग, शिश्न आदि) के ऊपर कष्टकारी व्रण (sores) इस रोग की पहचान है। यह रोग एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में केवल रतिज सम्पर्क (sexual contact) से ही जाता है, किन्तु गलती से हाथ के माध्यम से भी सांक्रमण होने के भी रिपोर्ट हैं। यद्यपि यह रोग पश्चिमी देशों में सामान्यतः नहीं देखा जाता, किन्तु विश्व भर में जननांगीय अल्सर का यह मुख्य कारण है।