(Translated by https://www.hiragana.jp/)
हरितलवक - विकिपीडिया सामग्री पर जाएँ

हरितलवक

मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
पत्ते की कोशिकाओं में दिखाई देतें हरितलवक।

हरितलवक या क्लोरोप्लास्ट एक प्रकार का कोशिकांग है जो सुकेन्द्रिक पादप कोशिकाओं में और शैवालीय कोशिकाओं में पाया जाता है। हरितलवक प्रकाश-संश्लेषण द्वारा प्रकाशीय ऊर्जा को रासायनिक ऊर्जा में परिवर्तित करतें हैं। इन का हरा रंग इन में पर्णहरित (क्लोरोफ़िल) रसायन के होने के कारण है जो प्रकाश-संश्लेषण में अत्यावश्यक है। माना जाता है कि नील हरित शैवाल नाम के जीवाणुओं से हरितलवकों का विकास हुआ। हरित लवक को कोशिका का रसोईघर भी कहते हैं।