दाता
दिखावट
संज्ञा
- देने वाला व्यक्ति
- दान देने वाला
प्रकाशितकोशों से अर्थ
शब्दसागर
दाता संज्ञा पुं॰ [सं॰ दातृ]
१. वह जो दान दे । दानशील ।
२. देनेवाला ।
३. वह जो कज दे । उत्तमर्ण (को॰) ।
४. उपदेश । शिक्षा (को॰) ।
५. अभिभावक (को॰) ।
६. काटनेवाला । व ह जो कोई वस्तु काटे (को॰) ।
७. वह जो कन्या या भगिनी का विवाह में दान करता हो (को॰) ।