(Translated by https://www.hiragana.jp/)
Preparation to run Vande Bharat train between Udaipur-Jaipur and Bandra | जल्द चल सकती है सेमी हाईस्पीड ट्रेन: उदयपुर-जयपुर और ब्रांद्रा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी - Udaipur News | Dainik Bhaskar

जल्द चल सकती है सेमी हाईस्पीड ट्रेन:उदयपुर-जयपुर और ब्रांद्रा के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने की तैयारी

उदयपुर1 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
उदयपुर, जयपुर और ब्रांद्रा के बीच जल्द ही हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी है। इससे सफर में आसानी होगी और अन्य ट्रेन की तुलना समय कम लगेगा। - Dainik Bhaskar
उदयपुर, जयपुर और ब्रांद्रा के बीच जल्द ही हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी है। इससे सफर में आसानी होगी और अन्य ट्रेन की तुलना समय कम लगेगा।

उदयपुर, जयपुर और ब्रांद्रा के बीच जल्द ही हाईस्पीड ट्रेन चलाने की तैयारी है। इससे सफर में आसानी होगी और अन्य ट्रेन की तुलना समय कम लगेगा। बता दें, कि राजस्थान के लिए सेमी हाई स्पीड वंदे भारत ट्रेनों की घोषणा हो चुकी है। इन्हें जयपुर-उदयपुर-जोधपुर और

.

सूची में बताया गया है कि जयपुर जाने वाली ट्रेन उदयपुर से सुबह 5:55 बजे रवाना होगी। जो मावली, चंदेरिया, कोटा होते हुए दोपहर 12:10 बजे जयपुर पहुंचेगी। वहीं बांद्रा के लिए चलने वाली ट्रेन उदयपुर से सुबह 5:55 बजे चलेगी। जो डूंगरपुर, हिम्मतनगर, अहमदाबाद, बडोदरा, सूरत, बोरीवली होते हुए रात 2:40 बजे बांद्रा पहुंचेगी।

कल डेढ़ घंटे देरी से चलेगी चेतक एक्सप्रेस
उदयपुर से दिल्ली के बीच चलने वाली चेतक एक्सप्रेस ट्रेन बुधवार को डेढ़ घंटे देरी से रवाना होगी। देरी के पीछे दिल्ली सराय रोहिल्ला से रेवाड़ी रेलखंड के बीच क्रासिंग पर आरसीसी बॉक्स डाले के काम को कारण बताया जा रहा है। यह ट्रेन उदयपुर से रोज शाम 5 बजे रवाना होकर अगले दिन सुबह 5 बजे दिल्ली पहुंचती है।

समपार फाटक स्थाई रूप से बंद
रेल प्रशासन द्वारा देबारी-राणाप्रताप नगर रेलवे स्टेशन के मध्य बने समपार फाटक को 7 फरवरी से बंद किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सड़क यातायात के लिए आरओबी बन जाने के कारणा इसे बंद किया जा रहा है। समपार फाटक का उपयोग करने वाले अब आरओबी का उपयोग कर आा जा सकेंगे।


LockIcon
Content blocker

अधूरा नहीं! पढ़िए पूरा! पढ़ें पूरी खबर दैनिक भास्कर ऐप पर

DB QR Code
ऐप डाउनलोड करने के लिए QR स्कैन करेंDownload android app - Dainik BhaskarDownload ios app - Dainik Bhaskar
पूरी खबर पढ़ें ऐप परप्रीमियम मेंबरशिप है तो लॉगिन करें